logo

बाबा साहेब के संविधान की बदौलत ही सर्व समाज है सुरक्षित - मुख्य अतिथि बिरदी चन्द गोठवाल

बाबा साहेब के संविधान की बदौलत ही सर्व समाज है सुरक्षित - मुख्य अतिथि बिरदी चन्द गोठवाल

नारनौल 21 अप्रैल 2024 भारत रत्न और सर्व समाज के मसीहा डॉ. भीमराव अंबेडकर की 133वीं जयंती गांव बास किरारोद उमराबाद में युवा वर्ग द्वारा धूमधाम से मनाई गई। युवा वर्ग की डॉ. भीमराव अम्बेडकर युवा समिति के जयंती समारोह में बतौर मुख्य अतिथि सर्व अनुसूचित जाति संघर्ष समिति के महासचिव एवं कबीर सामाजिक उत्थान संस्था दिल्ली के प्रमुख सलाहकार बिरदी चंद गोठवाल, अध्यक्षता सरपंच सुनिल सैनी और विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रमुख समाजसेवी एवं चेयरमैन सुरेश जांगड़ा बौद्ध, पूर्व डीजीएम महेंद्र खन्ना, संघर्ष समिति के उपाध्यक्ष एवं वाल्मीकि सभा के राजेश चांवरिया, कोली समाज के प्रधान तोताराम व वाल्मीकि समाज के प्रधान करतार सिंह जैदिया व पूर्व वरिष्ठ प्रबंधक जयपाल सिंह रहे। मंच का सफ़ल संचालन करते हुए युवाओं के मार्गदर्शक व प्रमुख समाजसेवी भारतीय रिजर्व बैंक के पूर्व मैनेजर फूल सिंह महायच द्वारा शिक्षा पर विशेष बल देते हुए बाबा साहेब की जीवनी पर प्रकाश डाला । तत्पश्चात मुख्य अतिथि बिरदी चंद गोठवाल ने दीप प्रज्वलित कर बाबा साहेब को पुष्प अर्पित करते हुए नमन किया और रिबन व केक काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । पूर्व डीजीएम महेंद्र खन्ना, पूर्व चीफ मैनेजर मदनलाल डाडैया, राजरत्न बौद्ध, राम सिंह और सुरेन्द्र अंबेडकर आदि द्वारा बाबा साहेब की विकट परिस्थितियों से ग्रस्त जीवनी से विस्तारपूर्वक अवगत कराया । हवा सिंह बौद्ध व बच्चों द्वारा बाबा साहेब पर रंगारंग कार्यक्रम पेश कर सभी का मन मोह लिया। गोठवाल ने बताया कि बाबा साहेब के संविधान की बदौलत ही हम सभी सुरक्षित हैं । रुढ़िवादी रिवाजों व व्यवस्थाओं की वजह से वंचित समाज हमेशा शोषण का शिकार रहा है और बाबा साहेब के साथ साथ बहुजन समाज के महापुरुषों ने शोषण, जातिगत भेदभाव, छुआछूत, अंधविश्वास जैसी कुरुतियों व अत्याचारों के खिलाफ लड़ाई लड़कर, सुख सुविधाएं त्याग कर और कुर्बानियां देकर अहम भूमिका निभाई है तथा संविधान के रूप में शिक्षा, नारी सशक्तिकरण, समानता आदि का अधिकार दिलाया। गोठवाल ने सभी को फिजूलखर्ची, आडम्बर, पाखंड, टोना-टोटका, झाड़-फूंक आदि कुरुतियों से दूर रहकर अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा व संस्कार देने की प्रेरणा दी। समारोह के अध्यक्ष व सरपंच सुनिल सैनी द्वारा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी का धन्यवाद किया और भविष्य में बहुजन समाज को पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया और मुख्य अतिथि गोठवाल द्वारा सभी पदाधिकारियों और प्रतिभाशाली बच्चों को पारितोषिक वितरण किया गया। इस अवसर पर अशोक बौद्ध, संघर्ष समिति के सचिव सुमेर सिंह गोठवाल, ब्लाक सचिव हजारीलाल खटावला, पूर्व मुख्याध्यापक रामजीलाल रंगा, रामभरोस भीम, प्रमुख समाजसेवी रामशरण रेवाला, युवा समिति के प्रधान अनिल महायच, यशपाल चौहान, मैनपाल, संजय इंदौरा, नरेंद्र चंदू इंदौरा, अरुण इंदौरा, डेलीगेट महेंद्र, संदीप बबेरवाल, जय सिंह नारनोलिया, रोहतास महायच, शकुंतला बौद्ध, प्रशासनिक अधिकारी गजराज यादव, लखमीचंद, कृष्णा देवी, मूर्ति देवी, सुपारी देवी, बसंती देवी, संतरा देवी व अन्य सैंकड़ों गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

110
7055 views